धुरंधर आलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने जड़े एक ओवर में छह छक्के- देखे वीडियो…

  • वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 41 गेंद शेष रहते विंडीज की टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की.
  • इस मैच में विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अकीला धनंजय के एक ओवर में छह छक्के जड़कर युवराज सिंह और हर्शल गिब्स के रिकॉर्ड की बराबरी की.
  • युवराज और गिब्स दोनों ने ही इंटरनेशलन क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा किया है.
  • हालांकि, युवराज ने टी20 और गिब्स ने वनडे में यह रिकॉर्ड बनाया था.

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने एक बार फिर दिखा दिया है कि टी20 फॉर्मेट में उनके जैसे बिग हिटर कम ही हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में पोलार्ड ने अकीला धनंजय के एक ओवर में छह छक्के जड़ डाले। अकीला धनंजय ने वेस्टइंडीज की पारी के दौरान अपने दूसरे ओवर में हैट्रिक ली थी, और उनके तीसरे ओवर में पोलार्ड ने उनकी हैट्रिक की खुशी को गम में बदल डाला। 

पोलार्ड 11 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उससे पहले अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर गए। पहला छक्का लॉन्ग ऑन पर, दूसरा स्ट्रेट, तीसरा लॉन्ग ऑफ, चौथा मिड विकेट, पांचवां स्ट्रेट और छठा मिड विकेट पर। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले एक ओवर में छह छक्के का रिकॉर्ड हर्षल गिब्स ने बनाया था। 2007 वर्ल्ड कप में उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए।

इसके बाद टी20 इंटरनेशनल में पहली बार एक ओवर में छह छक्के युवराज सिंह ने लगाए। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर युवी ने छह छक्के ठोके थे।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए। ओबेड मैकॉय ने दो, जबकि केविन सिनक्लेयर, फीडेल एडवर्ड्स, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो और फैबियन एलेन ने एक-एक विकेट लिए। श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 39 रनों का योगदान दिया।

Share
Now