अगस्त मैं टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड- सिर्फ 20 दिन में कोरोना केस 12 लाख से ज्यादा….

  • 24 घंटे में रिकॉर्ड 68 हजार 507 मरीज बढ़े, 61 हजार 873 ठीक हुए, 979 की मौत हुई
  • देश में 6.85 लाख मरीजों का इलाज चल रहा, 21.57 लाख ठीक हो चुके
  • अगस्त के 20 दिन में ही 12लाख पहुंची संख्या दुनिया में सबसे तेज

भारत में अगस्त महीने में कोरोना की रफ्तार इतनी तेज है कि इसने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। देश ने सिर्फ अगस्त महीने  (20 अगस्त तक ) में करीब 12 लाख से अधिक कोरोना केस दर्ज किए हैं, जो पिछले किसी भी महीने से अधिक है। इतना ही नहीं, दुनियाभर में भी यह आंकड़ा सबसे अधिक है। किसी भी देश में अगस्त महीने में इतने कोरोना केस रिकॉर्ड नहीं किए गए हैं। 

राज्य सरकारों से प्राप्त आंकड़ों की मानें तो 20 अगस्त तक भारत में कोरोना वायरस केसों की संख्या 12 लाख 7 हजार के करीब थी। गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 70 हजार के करीब केस दर्ज किए गए। 

ये आंकड़ें इसलिए भी भयावह हैं क्योंकि जुलाई महीने में कोरोना के 11 लाख से अधिक मामले सामने आए थे, मगर अगस्त के 20 दिन में ही यह आंकड़ा 12 लाख पार हो गया है, जबकि इस महीने को खत्म होने में अभी 11 दिन बाकी है। 

कोरोना दुनिया भर में

दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 27 लाख 20 हजार 294 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 54 लाख 6 हजार 504 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 93 हजार 708 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। 4 लैटिन अमेरिकी देशों (मैक्सिको, ब्राजील, पेरू और अर्जेंटीना) में मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार हो गया है।

इन चार देशों में 35 लाख संक्रमण के मामलों के साथ ब्राजील पहले नंबर पर ही है। 5 लाख से ज्यादा संक्रमितों के साथ मैक्सिको दूसरे नंबर पर है। इसके साथ ही पेरू और अर्जेंटीना में भी नए मामले बढ़े हैं। बीते हफ्ते इन देशों में हर दिन करीब 3 हजार लोगों की जान गई है।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका57,46,2721,77,42430,95,484
ब्राजील35,05,0971,12,42326,53,407
भारत29,04,32954,97521,57,941
रूस9,42,10616,0997,55,513
साउथ अफ्रीका5,99,94012,6184,97,169
पेरू5,67,05927,0343,80,730
मैक्सिको5,43,80659,1063,71,638
कोलंबिया5,13,71916,1833,39,124
स्पेन4,04,22928,813उपलब्ध नहीं
चिली3,91,84910,6713,64,285

Share
Now