दिल्ली में टुडे सारे रिकॉर्ड खतरनाक स्तर पर प्रदूषण! 100 गुणा ज्यादा जहरीली हुई हवा….

देश की राजधानी दिल्ली स्मॉग की चादर में लिपट गई है।

लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। शनिवार सुबह को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आनंद विहार में एक्यूआई 448 है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है।

इसके अलावा जहांगीरपुरी में 421, द्वारका सेक्टर-8 में 435 और आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास 421 दर्ज किया गया है। 

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पिछले दो दिन से प्रदूषण के स्तर में बढोतरी दर्ज की जा रही थी। राहत की बात ये है की आज इस स्तर में गिरावट देखी गई है।

दिल्ली से ज्यादा प्रदूषण दिल्ली के बाहर फैला हुआ है। ग्रेप तीन के तहत कई बड़े फैसले लिए गए हैं। भाजपा के नेता सीपी के स्मॉग टॉवर बंद होने पर सरकार पर झूठा आरोप लगा रहे हैं।

Share
Now