अलका लांबा को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी- बनाया महिला कांग्रेस अध्यक्ष-NSUI अध्यक्ष भी बदला..

नई दिल्ली।

 अलका लांबा को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें पार्टी ने महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं वरुण चौधरी को NSUI का अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि पिछले दिनों NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने 5 छात्र नेताओं के इंटरव्यू लिए थे।

इनमें राजस्थान से विनोद जाखड़, तेलंगाना से वेंकट और अनुलेखा, दिल्ली से वरुण चौधरी, हरियाणा से विशाल चौधरी के नाम शामिल थे.

राहुल गांधी ने जब NSUI अध्यक्ष पद के लिए इंटरव्यू लिया तब प्रभारी कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. इस रेस में वरुण चौधरी आगे निकल गए हैं. वो NSUI के वर्तमान अध्यक्ष नीरज कुंदन की जगह ले रहे हैं।

महिला कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी रह चुके हैं अलका..
अलका लांबा का राजनीतिक सफर 1994 में शुरू हुआ था. उन्हें कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI में कन्वीनर का पद मिला था. इसके बाद 1997 में अलका लांबा एनएसयूआई की अध्यक्ष बनीं. 2002 में कांग्रेस ने उन्हें भारतीय महिला कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी बनाया.

Share
Now