जेल से छूटने के बाद पहली बार आजम खान से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव जाने…

बता दें कि आजम खान अभी हाल में ही सीतापुर जेल से रिहा होने हुए थे. इसके बाद वह रामपुर से लखनऊ पहुंचे थे. लेकिन वहां न तो अखिलेश यादव से उन्होंने मुलाकात की और न ही मुलायम सिंह यादव से ही मिले. तभी उनकी नाराजगी की अटकलें और तेज हो गई थी. हालांकि समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं ने कहा था कि आजम खान की तबीयत खराब थी इसलिए उन्होंने विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने के बाद सीधे रामपुर चले गए थे. आजम खान ने सदन की कार्यवाही में भी हिस्सा नहीं लिया था।

आजम खान (Azam Khan) की अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराजगी की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के मुखिया उनसे मिलने दिल्ली के गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में पहुंच गए हैं.

यहां पर आजम खान भर्ती हैं. पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब हो गई थी इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव के साथ वरिष्ठ कपिल सिब्बल और सपा के कई नेता भी मौजूद हैं. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने भी आजम खान से अस्पताल में जाकर मुलाकात की थीं।

Share
Now