अखिलेश और पाठक की जंग गुटखा खाने से अब वोडका तक पहुंची! दोनों बड़े नेता आमने सामने…

अखिलेश ने कहा कि सुब्रत को पान और मसाला खाना छोड़कर कन्नौज के विकास पर ध्यान देना चाहिए। अखिलेश के तंज पर पलटवार करते हुए पाठक ने ट्वीट किया कि अच्छा होगा कि अखिलेश यादव वोदका पीना छोड़ दें ताकि उनकी बुद्धि ठीक रहे।

मैनपुरी, रामपुर और खतौली उप चुनाव के बाद भी सपा और भाजपा के नेताओं की जुबानी जंग जारी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मीडिया के सवाल के जवाब में भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक पर तंज कसा।

अखिलेश ने कहा कि सुब्रत को पान और मसाला खाना छोड़कर कन्नौज के विकास पर ध्यान देना चाहिए। अखिलेश के तंज पर पलटवार करते हुए पाठक ने ट्वीट किया कि अच्छा होगा कि अखिलेश यादव वोदका पीना छोड़ दें ताकि उनकी बुद्धि ठीक रहे।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि मुंह में खैनी भरने वाले सुब्रत पाठक को खैनी खाना छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुंह में पान भरा होने के कारण लोकसभा में कन्नौज के विकास की बात नहीं कर पाते है। मुंह में इतना मसाला भर लेंगे तो विकास की बात क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि इटावा में सुब्रत की बहुत रिश्तेदारी है, रिश्तेदार भी जानते होंगे सपा ने वहां कितना विकास कराया।

अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए सुब्रत ने कहा कि पान का प्रयोग हिंदुओं की पूजा में होता है। इसमें सुपारी, कत्था, लौंग, इलायची और कन्नौज के पवित्र फूलों के इत्र पड़ते है। उन्होंने कहा कि अच्छा हो कि अखिलेश यादव वोदका पीना छोड़ दें ताकि उनकी बुद्धि ठीक रहे। उन्होंने कहा कि अखिलेश के जीवन के बहुत से किस्से कन्नौज में आज भी हैं।

Share
Now