अकाली दल का चन्नी सरकार पर आरोप, सुखवीर बादल को झूठे केसों में फसाने की साजिश…

पंजाब विधानसभा सत्र के बाद राज्य का सियासी पारा काफी गर्म हो गया है.इस दौरान विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस और अकाली दल के बीच काफी तीखी बहस सुनने को मिली। इस दौरान अकाली दल ने आरोप लगाया है कि पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल को झूठे केसों में फंसाने की साज़िश रची जा रही है इस दौरान अकाली दल का कहना है कि चुनाव नजदीक देखकर कांग्रेस सियासी का लाभ लेने के लिए सुखबीर बादल को बेअदबी केस में फंसाने के लिए रिटायर्ड पुलिस अफ़सरों का सहारा ले रही है

और जबकि अकाली दल ने कहा, ”रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर्स को पोस्ट का लालच या फिर जेल भेजने का डर दिखाया जाए। इस दौरान अकाली दल ने कहा चंडीगढ़ में राजभवन के साथ बने गेस्ट हाउस में सीएम चन्नी, डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा , डीजीपी सहोता, गृहसचिव अनुराग वर्मा के अलावा एसआईटी आदि अफ़सरों के साथ बैठक की।

रिपोर्ट. बासु कुमार

Share
Now