Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

आजसू ने की युवाओं के विकास कल्याण तथा रोजगार एवं पलायन रोकने पर मानसून सत्र में विशेष चर्चा की मांग

रिपोर्ट भारती मिश्रा

रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कल से शुरू होने वाली 17 वें मानसून सत्र में युवाओं के विकास कल्याण तथा रोजगार एवं पलायन रोकने पर विशेष चर्चा की मांग की है। उन्होंने मानसून सत्र में इस अतिमहत्वपूर्ण विषय पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष से समय निर्धारित करने की भी मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में रोजगार के अभाव में युवाओं के बीच निराशाजनक स्थिति है। राज्य में रोजगार न मिलने की वजह से राज्य के बाहर देश के अन्य राज्यों एवं विदेश में युवाओं एवं श्रमिकों का पलायन लगातार जारी है जिस पर राज्यहित में रोजगार उपलब्ध कराकर रोक लगाना आवश्यक है। विधानसभा के आगामी प्रस्तावित मानसून सत्र में परिचर्चा करना राज्यहित में श्रेयस्कर होगा।

लंबोदर महतो ने कहा कि राज्य में जीविकोपार्जन के साधन में निरंतर गिरावट के कारण पलायन और बेरोजगारी में बढ़ोतरी हुई है। सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल है। खाली पड़े पदों को न भर पाने वाली सरकार ने रोजगार के अन्य साधनों को विकसित करने की दिशा में भी कोई ध्यान नहीं दिया है। सरकार की गलत नीतियों के चलते कई छोटे-बड़े उद्योग बंद हो गए हैं वहीं कई बंद होने की कगार पर हैं जिससे पलायन बढ़ा है। झारखंड के कई गांव आज पलायन का दंश खेल रहे हैं। लाखों की संख्या में आदिवासी- मूलवासी युवक-युवती अपनी पेट की आग बुझाने के लिए राज्य के बाहर जाने के लिए मजबूर हैं। खनिज संपदा से परिपूर्ण हमारे राज्य की पहचान बदल गई है। आज हमारे राज्य की पहचान लेबर स्टेट के रूप में हो रही है। देश के बड़े बड़े शहरों में युवक-युवती मजदूर और बाई बनकर कार्य कर रहे हैं। विकास की पटरी से उतरे राज्य को वापस पटरी पर लाने के लिए युवाओं की शक्ति और ऊर्जा का प्रयोग हमें राज्य के विकास के लिए करना होगा इसके लिए हमें राज्य के भीतर ही उन्हें रोजगार से जोड़ने की व्यवस्था करनी होगी। युवाओं के हित में हमें चर्चा के माध्यम से इस समस्या का समाधान निकालने की आवश्यकता है।

Share
Now