एयर एशिया का विमान क्रैश होने से बचा, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

जयपुर से 70 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाली एयर एशिया फ्लाइट की हैदराबाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। इंमरजेंसी लैंडिंग के पीछे ईंधन में दिक्कत बताया जा रहा है। यह विमान जयपुर से हैदराबाद जाने के लिए उड़ा था, हैदराबाद पहुंचते ही सुरक्षित लैंडिंग से पहले ही विमान में कुछ खराबी आ गई है जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया। 

फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर विमान में गड़बड़ी क्यों आई और उड़ान भरने से पहले जयपुर में विमान की जांच हुई थी या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि नियमानुसार विमान के उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट पर उसकी फिटनेस जांच की जाती है, उसके बाद ही विमान को उड़ने की इजाजत मिलती है।

उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि यात्री को विमान के रवाना होने से कम से कम 45 मिनट पहले हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट या हेलीपैड पर पहुंचाना चाहिए। दिशानिर्देश में कहा गया, ” संक्रमण के सबसे अधिक जोखिम वाले लोगों जैसे बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना कर रहे लोगों को यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है। हालांकि, यह परामर्श एयर एंबुलेंस के मामले में लागू नहीं होगा। 

Share
Now