AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के हमलावर चढ़े पुलिस के हत्थे, जाने….

दिल्ली बॉर्डर पर एआइएमआइएम के मुखिया ओवैसुद्दीन ओवैसी पर हमला हुआ है। ओवैसी ने बताया कि वह मेरठ में चुनाव प्रचार करने के बाद दिल्ली जा रहे थे। इसी क्रम में करीब तीन से चार लोगों ने करीब तीन चार गोली उनकी कार पर चलाई।

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी की कार पर बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पिलखुवा के एनएच-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर दो हमलावरों ने पांच राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। वारदात के बाद ओवैसी दूसरी कार में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा

वारदात को लेकर कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। हमलावर गौतमबुद्धनगर जनपद निवासी सचिन व सहारनपुर निवासी शुभम को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं। आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है,

Share
Now