AiMIM नेता को सरेआम गोलियों से भून डाला बिहार में नीतीश राज में भी जंगल राज…..

बिहार के गोपालगंज जिले में एक दुखद घटना में हमलावर ने AIMIM के प्रदेश सचिव और सारण प्रभारी अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. यह दुखद घटना गोपालगंज के नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में तुरकाहा पुल के पास एनएच 531 पर हुई. मृतक असलम मुखिया ने हाल ही में नवंबर 2023 में गोपालगंज सदर सीट के लिए विधानसभा उपचुनाव लड़ा था और वह गोपालगंज मदरसा इस्लामिया के सचिव भी थे. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उनकी हत्या को लेकर एक्स पर लिखा, “हमारे ही नेता क्यों निशाने पर?”

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने असलम मुखिया नाम से मशहूर अब्दुल सलाम की हत्या की जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की. उन्होंने लिखा, “गोपालगंज उपचुनाव में AIMIM के पूर्व उम्मीदवार सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अल्लाह से दुआ करता हूँ के उनके परिवार वालों सब्र-ए-जमील अता करे. पिछले साल दिसंबर में हमारे सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Share
Now