Ahmedabad: खोजी कुत्ते ने 1.07 करोड़ रुपये की चोरी सुलझाई, गृह मंत्री ने की तारीफ….

अहमदाबाद के पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है बता जा रहा है की एक खोजी कुत्ते ने चोरी हुए 1.07 करोड़ रुपये बरामद किए है। आपको बता दे की पूरा मामला गुजरात के अहमदाबाद जिले का है, पुलिस अधिकारी ने बताया की चोरी के रुपये एक किसान के थे जो रातोंरात प्लॉट बेचकर करोड़पति बन गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेनी नाम के डोबरमैन कुत्ते की मदद से जिला पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों को पकड़ लिया था जिसके बाद उनसे 12 अक्टूबर को कथित तौर पर चुराई गई पूरी रकम बरामद कर ली और जिसके बाद पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया। पेनी की इस सफलता पर राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने ट्वीट भी किया।

रिपोर्ट: कनक चौहान

Share
Now