बेगूसराय। बुधवार को जिला प्रशासन बेगूसराय और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बरौनी के बीच आज एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौता संपन्न हुआ। यह समझौता कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत समाहरणालय बेगूसराय में जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला के नेतृत्व में हुआ।इस समझौते के तहत रेड क्रॉस मणियप्पा में हेल्थ वेलनेस सेंटर का निर्माण किया जाएगा, साथ ही चहारदीवारी भी बनाई जाएगी। परियोजना की कुल लागत ₹97,65,500/- निर्धारित की गई है, जिसे इंडियन ऑयल द्वारा वहन किया जाएगा समझौता कार्यक्रम के दौरान जिला योजना पदाधिकारी श्री प्रसून कुमार उपस्थित रहे। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) श्री भास्कर हजारिका तथा मुख्य प्रबंधक (एचआर) श्री नीरज कुमार ने प्रतिनिधित्व किया।
इस परियोजना से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी और स्थानीय नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिला प्रशासन और इंडियन ऑयल के इस सराहनीय प्रयास से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा।
रिपोर्ट : – चंद्रकिशोर पासवान