जिले में बिगडती कानुन व्यवस्था के विरुद्ध आज BJP प्रतिनिधि मंडल ने ज़िला पुलिस अधीक्षक से भेट कर सौंपा ज्ञापन…

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

जिले में बिगडती कानुन व्यवस्था के विरुद्ध आज भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने ज़िला पुलिस अधीक्षक से भेट कर ज्ञापन सौंपा !
भाजपा ज़िला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ के नेतृत्व में पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा, ज़िला महामंत्री राजेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष सीएम धाभाई, झालरापाटन मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला, झालरापाटन व्यापार संघ अध्यक्ष व मंडल महामंत्री यशोवर्धन बकलीवाल व दीपक शर्मा, पार्षद नीतीश परमार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अक्षय शर्मा, भाजपा नेता राजू रेगर व भवानीशंकर शर्मा ने ज़िला पुलिस अधीक्षक से वार्ता के दौरान कहा कि विगत कई दिनो से सम्पुर्ण झालावाड जिले में पुलिस प्रशासन की अर्कमण्यता से कानुन व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगडती जा रही है। प्रतिदिन लुटपाट हत्या आदि की घटनाओ से आमजन में भय व्याप्त है एवं अपराधी बेखोफ है ।
भाजपा ज़िला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ ने कहाँ की हाल ही में 4 अप्रेल मंगलवार को दिन दहाडे हाडोती क्षेत्र के ख्यातनाम कवि अध्यापक श्री शिव चरण सेन (शिवा) की दिन दहाडे चाकूओं से गोदकर की गई हत्या इसका ज्वलन्त उदाहरण है। इसके अलावा रास्ते पर चलते राहगीरो से मोटर साइकिल सवार मोबाइल लुट कर भाग जाते है। महिलाओ के साथ गले से चेन खिच कर ले जाना ओर मोटर साइकिल पर पिछे बैठी महिलाओं से पर्स छिनकर भाग जाना आम बात हो गई है। साथ ही असामाजिक तत्वो द्वारा बुलेट मोटरसायकल को तेज गति से चलाकर पटाखे फोडते हुए निकलते है जिससे महिलाओ ओर लडकियों का बाजार में आना जाना दुश्वार है भाजपा नेताओ ने कहाँ की उक्त घटनाओ से आम जन में भय व्याप्त है और पुलिस प्रशसन के लिए रोष व्याप्त है
इस दौरान भाजपा नेताओं ने अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिला झालावाड महोदय से मांग करती है कि शीघ्र ही कार्यवाही कर कवि शिवचरण सेन (शिवा) के हत्यारो को गिरफ्तार करे और उक्त घटनाओ पर तुरन्त अंकुश लगाये। अन्यथा भारतीय जनता पार्टी आन्दोलन करने पर मजबूर होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन कि होगी !

Share
Now