मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर भड़के अफजाल अंसारी! बोले – अपने गुनाहों पर पर्दा….

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के लगभग एक महीने बाद आई विसरा रिपोर्ट पर एक ओर जहां सियासत जारी है तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नेता अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया है कि पूरी प्रक्रिया सही से नहीं की गई.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश में है. गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अफजाल ने कहा कि विसरा में नाखून की जांच नहीं हुई. नाखून और बाल की जांच से जहर साबित होता है. विसरा की जांच का सही नमूना नहीं भेजा गया.

मुख्तार के भाई ने कहा कि सरकार को अपने गुनाह पर पर्दा डालना है. अफजाल ने यह भी कहा कि किसने एफआईआर इस मामले में दर्ज कराई है और जांच कौन कर रहा है? उन्होंने कहा कि इस तरह की रिपोर्ट पर उन्हें यकीन नहीं है. बांदा मेडिकल कॉलेज में जब मुख्तार अंसारी के बीमार होने पर अफजाल मिलने गए थे तो डॉक्टर से उन्होंने अपने भाई के सेहत को जानने के लिए डॉक्टर का फोन नंबर लेना चाहा. अफजाल के अनुसार डॉक्टर ने उन्हें नंबर देने से मना कर दिया. साथ ही कहा कि नंबर देने की उसे मनाही है.

Share
Now