बिहार-रविवार को प्रखंड सभागार के कक्ष में पद एवं शपथ दिलाया गया बगहा 02 के आयोजित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ के साथ-साथ शराबबंदी की भी शपथ दिलाई गई। प्रखंड बगहा दो के बीडीओ सह निर्वाचित पदाधिकारी जयराम चौरसिया ने बताया कि शनिवार को प्रखंड बगहा 02, के बैरागी सोनवर्षा पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ के साथ-साथ नशाबंदी का भी शपथ दिलाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने पंचायतों में शराब की बिक्री नहीं करने एवं शराब का सेवन नहीं करने के साथ-साथ लोगों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करने की शपथ लिया। बीडीओ सह निर्वाचित पदाधिकारी ने बताया कि लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी सहऑब्जर्वर के देखरेख में जनप्रतिनिधियों की पद की शपथ दिलाई गई। साथ ही साथ पंचायत के उपमुखिया व उपसरपंच का भी चुनाव किया गया। उन्होंने बताया की रविवार को हुए उप मुखिया व उपसरपंच के चुनाव में प्रखंड के बैरागी-सोनवर्षा पंचायत से उपमुखिया के पद पर चांदनी देवी, उपसरपंच के पद पर(काल्पनिक नाम)उम्मीदवार के रूप में शपथ दिलाई गई इस अवसर पर पंचायत के मुखिया संग जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
बैरागी-सोनवर्षा के नवनिर्वाचित मुखिया सूरज कुमार सिंह ने कहा कि जनता के समर्थन से जीत हासिल किए हैं और पंचायत वासियों ने जो के साथ मुझे जीत दिलाई है उस मै खररा उतरेंगे औऱ पहले मेरे पंचायत के जनता को हार्दिक बधाई देते हैं।
जीत के बाद खुशी का इजहार करते मुखिया एवं उप-मुखिया के साथ ही जनप्रतिनिधि…..
