राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान – काशी-मथुरा अभी बाकी…..

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बड़ा बयान दिया है. अयोध्या को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि कहा कि अभी तो रामलला का मंदिर बना है. ये तो झांकी है, काशी-मथुरा बाकी है. गिरिराज सिंह सोमवार (22 जनवरी) की शाम उत्तर बिहार के पवित्र गंगा नदी तट के जानकी पौड़ी घाट पर यह बातें कहीं.

गिरिराज सिंह बोले- ‘जाग चुके हैं भारत के सनातन’

केंद्रीय मंत्री सिमरिया धाम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसे शख्स हैं जिन्होंने जो संकल्प लिया उसे करके दिखा दिया. नरेंद्र मोदी आज 11 दिनों से अपने संकल्प को लेकर भूखे-प्यासे प्रतिष्ठान में लगे हुए थे. विरोधियों की ओर से आपत्तिजनक बातें कही गईं. गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत के सनातन अब जाग चुके हैं.

Share
Now