केंद्र के बाद अब प्रदेश सरकारों ने भी तेल के रेट घटाये चार राज्यों ने घटाएं ₹7 तक जानिए कौन से हैं ये राज्य….

केंद्र सरकार के बाद 4 BJP शासित राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में 7 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है। असम, त्रिपुरा, कर्नाटक और गोवा की सरकारों ने छोटी दिवाली पर बड़ी राहत का ऐलान किया। केंद्र और राज्यों की ओर से दी गई राहत को मिला दें तो दिवाली के दिन से इन राज्यों में पेट्रोल की कीमत 12 रुपए और डीजल की कीमत 17 रुपए कम हो जाएगी।

केंद्र सरकार ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिए बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ट्यूटी में कटौती की। ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 5 और 10 रुपए की कटौती की। छोटी दिवाली पर की गई इस घोषणा से ईंधन की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी और महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को भी कुछ राहत मिलेगी।

Share
Now