सलमान खुर्शीद के घर पर हमला तोड़फोड़ के बाद आगजनी किताब से नाराज हैं कुछ!!

उत्तराखंड के नैनीताल में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के घर पर सोमवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। अपनी नई किताब में हिदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों से करने को लेकर हिंदुवादी संगठनों के निशाने पर आए सलमान खुर्शीद के घर पर तोड़फोड़ के बाद आगजनी की गई। कुमाऊं के डीजीआई नीलेश आनंद ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राकेश कपिल सहित 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब, ‘सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ में हिंदुत्व की तुलना इस्लामिक स्टेट और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों की विचारधारा से की है। जिसको लेकर देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं

Share
Now