ट्रंप से तनाव के बाद, ब्रिटिश PM ने जेलेंस्की को गले लगाकर दिया समर्थन और इतने डॉलर का लोन….

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को गर्मजोशी से गले लगाकर उनका स्वागत किया और उन्हें एक बड़े ऋण की पेशकश की। यह घटना तब हुई जब जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में एक तनावपूर्ण बैठक से लौटे थे। ब्रिटेन और यूक्रेन के बीच हुए समझौते के तहत, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूक्रेन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः स्पष्ट किया. उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटेन हमेशा यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा, चाहे परिस्थितियाँ कैसी भी हों।

वही इस समझौते के तहत ब्रिटेन ने यूक्रेन को 2.26 बिलियन पाउंड (लगभग 2.84 बिलियन डॉलर) की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से हथियारों के उत्पादन और रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की को आश्वस्त किया कि ब्रिटेन यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा, “पूरा यूनाइटेड किंगडम आपके साथ है. हम यूक्रेन के साथ तब तक खड़े रहेंगे, जब तक जरूरत होगी”।

बता दे की इस समझौते पर ब्रिटेन की चांसलर रेचेल रीव्स और यूक्रेन के वित्त मंत्री सर्गी मार्चेन्को ने साइन किए. समझौते के तहत पहली किश्त अगले सप्ताह यूक्रेन को मिलने की उम्मीद है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now