प्रियंका मिश्रा के बाद अब एक और महिला आरक्षी का वीडियो वायरल , एसपी ने लिया एक्शन

कासगंज से एक मामला सामने आया है जहां प्रियंका मिश्रा के बाद महिला आरक्षी आरती सोलंकी की रील वायरल हो रही है। महिला आरक्षी ‘जिंदगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआं उठा’ गाने पर रील बनाते हुए मगन दिख रही हैं।

उत्तर प्रदेश आरक्षी प्रियंका मिश्रा के बाद अब में कासगंज जिले के सहावर थाने में तैनात आरक्षी आरती सोलंकी का वर्दी में रील बनाते वीडियो वायरल हुआ है। वह ‘जिंदगी ने दी हवा…थोड़ा सा धुआं उठा, और आग जल गई’ गाने पर रील बनाते नजर आ रही हैं। आरती सोलं

जिले के सहावर थाने में तैनात महिला आरक्षी आरती सोलंकी का वर्दी में रील बनाते वीडियो सामने आया है। यह वीडियो विभाग में चर्चा का विषय का बना हुआ। वीडियो वायरल हुआ तो मामला एसपी सौरभ दीक्षित तक पहुंचा। एसपी ने मामला संज्ञान लेकर तुरंत महिला आरक्षी को निलंबित कर दिया है।

दरअसल कुछ समय पहले वर्दी में रील का वीडियो वायरल होने का मामला इतना बढ़ गया कि आरक्षी प्रियंका मिश्रा की नौकरी तक चली गई। तब से वर्दी में रील बनाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रियंका मिश्रा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आरती सोलंकी का यह वीडियो सामने आ गया। फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

Share
Now