सास-दामाद के बाद समधी-समधन की Love Story वायरल, बेटी के ससुर संग फरार 4 बच्चों की मां

सास- दामाद के बाद उत्तर प्रदेश से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां अपनी ही बेटी के ससुर यानिकि अपने समधी को ही दिल दे बैठी और बेटी की शादी के तीन साल बाद जेवर और नगदी लेकर दोनों कार से फरार हो गए हैं। पति और बेटे ने आरोप लगाया कि महिला लंबे समय से समधी को घर बुलाकर गैरसंबंध बना रही थी.

समधी-समधन की Love Story :

अलीगढ़ के सास और दामाद की लव स्टोरी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। जिसके बाद ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र से आया है. जहां एक ममता उर्फ विमला नमक महिला अपनी ही बेटी के ससुर यानी समधी शैलेंद्र उर्फ बिल्लू के साथ जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। जानकारी के मुताबिक महिला चार बच्चों की माँ थी। एक बेटी की शादी 2022 में हुई, जिसको महज तीन साल ही हुए थे। इसी बीच समधन को अपने समधी से प्यार हो गया। जब घर में महिला अकेली रहती थी तो अक्सर अपने समधी को बुला लेती थी। दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया। जब घरवालों को इन दोनों के गैरसंबंधो के बारे में पता चला तो इसका विरोध करने लगे, जिसके बाद समधी-समधन दोनों ने भाग जाने का फैसला कर लिया।अब इस रिश्तों को तार तार कर देने वाली घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है। बदायूं की इस घटना ने लोगों को चौंका दिया है। लोग सोचने पर मजबूर हो रहे है कि आखिर कर समाज में ये हो क्या रहा है। खास कर शादीशुदा लोगों को। अपने अंधे प्यार को पाने के लिए किसी भी हद को पार कर रहे है, वो भी बिना किसी डर के।

दरअसल, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक सुनील कुमार नामक शख्स ने थाने में अपनी पत्नी ममता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी. साथ ही पति सुनील कुमार ने बताया कि वो एक ट्रक ड्राइवर हैं और लंबे रूट पर चले जाते हैं. इसलिए समय-समय पर घर पैसे भेजते थे और महीने में एक या दो बार घर भी चक्कर लगा देते थे। साथ ही महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी ममता बेटी के ससुर शैलेंद्र के साथ संबंध में थी. जब घर में अकेली रहती थी तो अक्सर समधी को बुला लेती थी। दोनों के बिच प्यार इतना बढ़ गया की घर से भाग निकले।

इस घटना के बाद फरार महिला के पति और उनके बेटे ने दातागंज पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस की पूछताछ में फरार महिला के बेटे सचिन ने बताया कि जब पापा घर नहीं रहते थे। तब उनकी मां अकसर समधी को घर बुलाया करती थीं। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। बेटे ने बताया कि जिस दिन उसकी मां भागी थी, उस दिन भी उन्होंने अपने समधी को घर बुलाया था और अचानक सारा सामान लेकर उनके साथ चली गई। बता दें महिला के पति और उनके बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

रिपोर्ट :- राखी कुमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now