महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिली कंगना-मुलाकात के बाद बोली-‌ उम्मीद है अब न्याय मिलेगा…..

  • बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की.
  • रनौती की इस मुलाकात के बाद एक बार फिर राजनीति तेज हो गयी है.
  • मालूम हो कंगना रनौत के महाराष्ट्र को लेकर दिये गये बयान के बाद महाराष्ट्र सरकार और अभिनेत्री के बीच विवाद बढ़ गया था.

मुंबई । सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स केस को लेकर लगातार खुलासे करने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपना कार्यालय तोड़े जाने के बाद आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। मिली जानकारी के मुताबिक अपने कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद शिवसेना पर बरसने वाली कंगना (Kangana Ranaut) ने राज्यपाल से कहा कि मैं किसी राजनीतिक शख्सियत नहीं हूं। मैंने एक आम नागरिक के तौर पर राज्यपाल से मुलाकात की है।

मैंने राज्यपाल से अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बात की। मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। इसके साथ ही कंगना ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति से मेरा कोई लेना देना नहीं है। राज्यपाल ने बेटी की तरह मेरी बात सुनी और मुझे सहानुभूति और न्याय मिलने की दिलासा दी है। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में मुंबई की तुलना गुलाम कश्मीर से करने के बाद से ही कंगना और शिवसेना के बीच टकराव हो गया था और शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना रनौत पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी किया था। वहीं केंद्रीय मंत्री और RPI अध्यक्ष रामदास आठवले ने भी शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करके कंगना को मुआवजा दिए जाने की मांग की थी। रामदास आठवले ने कंगना रनौत के दफ्तर पर BMC की कार्रवाई को गलत ठहराया था। साथ ही उन्होंने कंगना रनौत के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की थी।

विवाद तब और गहरा हो गया

जब बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उपनगरीय बांद्रा में कंगना के पाली हिल स्थित बंगले में उसकी (नगर निकाय की) मंजूरी के बिना कथित तौर पर किये गये अवैध निर्माण को बुधवार सुबह ध्वस्त कर दिया था. उसी दिन कंगना मुंबई पहुंची थीं. बीएमसी के द्वारा तोड़फोड़ की घटना को अभिनेत्री ने बंबई हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर सुनवाई होनी है.

कंगना के ऑफिस को तोड़े जाने की घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है और अभिनेत्री को समर्थन देने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही 

Share
Now