जमकर हुई बर्फबारी के बाद चांदनी सी चमक रही है पहाड़ों की रानी! खूबसूरत तस्वीरें देखकर आप भी…..

मसूरी, धनोल्टी, बुरांशखंडा में सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। शहर में बर्फ तो पड़ी, लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई, लेकिन ऊंची पहाड़ियां पूरी तरह बर्फ से ढंक गईं। पर्यटकों ने जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठाया। वहीं, देहरादून में तड़के जोरदार बारिश हुई। इसके बाद दिनभर आसमान में बादलों ने डेरा जमाए रखा।

मैदानी क्षेत्रों में बृहस्पतिवार देर रात से हुई बारिश और पहाड़ में बर्फबारी से लोगों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी में शुक्रवार तड़के से ही बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था। शहर के सबसे उंचाई वाले इलाके लालटिब्बा, चार दुकान, सिस्टर बाजार क्षेत्र में जमकर बर्फ पड़ी। चारों ओर बर्फ चांदी सी दमकती नजर आई। सैलानियों ने बर्फ के साथ जमकर मस्ती की।

मसूरी होटल एसोसिएशन के महासचिव अजय भार्गव ने कहा कि शहर में बर्फ ज्यादा देर नहीं टिकने से पर्यटक कुछ निराश जरूर हुए, लेकिन लालटिब्बा, बुरांशखंडा में अच्छी बर्फबारी हुई। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र मसूरी शहर में भी बर्फबारी होगी।

Share
Now