शराब पिलाकर साली ने जीजा को उतारा मौत के घाट, प्रेमी समेत जाने कितने हुए गिरफ्तार…..

अमरोहा. यूपी के अमरोहा (Amroha) जिले में प्रेम संबंधों (Love Affair) में बाधक बनने पर साली ने अपने प्रेमी से जीजा की हत्या करवा दी. इस साजिश में बड़ी बहन ने भी उसका साथ दिया. जहां धोखे से साथ ले जाकर युवक को शराब में नशीली दवा पिला दी. इसके बाद साली के प्रेमी ने गला दबाकर युवक को मार डाला और शव को आम के बाग में दफना दिया. हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के मेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी और प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला अमरोहा के ढकिया चमन गांव का है. यहां के रूकसाद की शादी 14 साल पहले बिजनौर के थाना धामपुर के निंदडू गांव की रहने वाली शमीमा के साथ हुई थी. दोनों का कोई बच्चा नहीं है. शादी के कुछ समय बाद से ही साली चांदनी भी बहन के घर आकर रहने लगी. उसकी शादी अभी नहीं हो पाई है. साली के चुचेला कला गांव के रहने वाले गुड्‌डू से प्रेम संबंध थे. रूकसाद को इसकी भनक लगी तो वह विरोध करने लगा, गुपचुप तरीके से वह साली पर नजर भी रख रहा था और आने-जाने पर भी रोक लगा दी थी. इससे खफा चांदनी ने बहन के साथ मिलकर जीजा को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

जहां के गांव ढकिया चमन निवासी 45 वर्षीय रुखसार पुत्र भजन बीते रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था. परिजनों ने उसे काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. जांच पड़ताल में रुखसार ने पत्नी शमीमा और साली चांदनी के साथ बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव नींद में जाने की बात सामने आई. लेकिन मंगलवार की शाम में शमीमा और चांदनी अकेली घर लौट आएं. पूछने पर दोनों परिजनों को गुमराह करती रही.

Share
Now