उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मुस्कान साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर शव को नील ड्रम में डाल दिया था। ऐसी ही एक घटना देवरिया जिले से सामने आ रही है जिसमें भांजे के प्यार में पागल होकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव को सूटकेस में डाल कर 60 KM. दूर एक गेहू के खेत में फेंक दिया।
यूपी के मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद पत्नी की बेवफाई के कई मामले सामने आये हैं. जहां कातिल मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर नीले ड्रम में डाल दिया, इतना ही नहीं रविता ने अमरदीप के प्यार में पढ़कर अपने पति अमित की हत्या कर उसे सांप से डसवा दिया. इसी तरह का एक मामला देवरिया जिले से सामने आया है .जहां पति की लाश ट्राली बैग में मिली है. इस मामले में भी पत्नी की बेवफाई और बोयफ़्रेंड का एंगल है. इस घटना में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
पत्नी से जब सख्त पूछताछ की गई. तब उसने अपनी पूरी कहानी का सच बता दिया. कि उसने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति नौशाद की हत्या कर दी है। नौशाद सऊदी अरब में नौकरी करता था. और एक सप्ताह पहले ही अपने घर लौटा था। नौशाद के सऊदी अरब जाने के बाद उसकी पत्नी का भांजे से ही अवैध संबंध चल रहे थे। सऊदी अरब से लौटने बाद पति नौशाद पत्नी और भांजे के प्यार में दिक्कत बन गया था। इसलिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर शनिवार की रात धारदार हथियार से अपने पति नौशाद की हत्या कर दी। जिसके बाद दोनों ने मिलकर शव को सूटकेस में डाल कर 60 KM. निर्जन खेत में फेंक दिया।
पुलिस ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है, जबकि कातिल पत्नी का प्रेमी फरार है। जानकारी के मुताबिक प्रेमी महिला का रिश्ते में भांजा लगता है। सूटकेस में शव भरने से पहले दोनों ने मिलकर धारदार हथियार से नौशाद की हत्या की थी और फिर शव को ट्रॉली बेग में भर करदूर एक गेहू के खेत में फेंक दिया था। बता दें इस मामले में अभी पुलिस की तहकीकात जारी है.
रिपोर्ट :- राखी कुमारी