आखिर निरस्त होगी परीक्षा बीएएमएस छात्रों के प्रकरण में 14 मेडिकल कॉलेजों की…..

प्रभारी कुलपति ने बताया कि अब मेडिकल समेत प्रतियोगी और विशिष्ट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्र पर ही डिजिटल स्कैनिंग करने के बाद ही नोडल एजेंसी के लिए भेजा जाएगा।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि 14 मेडिकल कॉलेजों के 3,985 विद्यार्थियों की कॉपियां शक के दायरे में हैं। एसटीएफ इनकी जांच कर रही है। गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर बीएएमएस की परीक्षाएं निरस्त की जाएंगी।

शनिवार को खंदारी परिसर में मीडिया से रूबरू होते हुए प्रो. पाठक ने बताया कि बीएएमएस की कॉपियां बदलने वाले में गिरोह कार्य कर रहा है। इसमें विश्वविद्यालय के और भी कर्मचारियों के शामिल होने की आशंका है। इसकी एसटीएफ जांच कर रही है। विश्वविद्यालय से बीएएमएस पाठ्यक्रम संचालित करने वाले 14 कॉलेज हैं, जिनमें 3,985 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। इन सभी की कॉपियां की एसटीएफ जांच कर रही है। इनमें भी कॉपियां बदलने के साक्ष्य मिलते हैं तो सभी की परीक्षाएं निरस्त करेंगे, इसे परीक्षा समिति में रखा जाएगा। परीक्षाओं में नकल के मामले में उन्होंने कहा कि अगले सत्र से वॉइस रिकार्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर रहेगा। इससे पारदर्शी परीक्षाएं कराने में आसानी मिलेगी।

केंद्र पर ही होंगी कॉपियों की स्कैनिंग

प्रभारी कुलपति ने बताया कि अब मेडिकल समेत प्रतियोगी और विशिष्ट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्र पर ही डिजिटल स्कैनिंग करने के बाद ही नोडल एजेंसी के लिए भेजा जाएगा। बीएएमएस कॉपियां बदले जाने से सबक लेते हुए अगले सत्र से कॉपियां जमा करने और परीक्षा संबंधी कार्यों के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करेंगे, सुरक्षा गार्ड भी लगाए जाएंगे।

Share
Now