आखिर सर्दी के सामने झुके राहुल पहली बार पहनी ब्लैक जैकेट ! कठुआ में बारिश के बीच भारत जोड़ो….

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बारिश के बीच ही जम्मू-कश्मीर में कठुआ के लखनपुर से अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर दी है. इस दौरान वे जैकेट पहने दिखाई दिए. दरअसल कुन्याकुमारी से यात्रा शुरू करने से लेकर पंजाब-हिमाचल तक राहुल गांधी केवल टीशर्ट पहने दिखाई दिए. इसको लेकर वह काफी चर्चा में भी रहे थे.

इस पर मीडिया ने जब उनसे पूछा था तो उनका कहना था कि उनको इस वजह से सर्दी नहीं लगती है क्योंकि वो ठंड से डरते नहीं है. जो भी लोग स्वेटर या जैकेट पहन रहे हैं वो ठंड से डरते हैं इसलिए उनको सर्दी लगती है. लेकिन मेरे केस में ऐसा नहीं है. मेरी यात्रा ही डर के खिलाफ है. मुझे डर नहीं लगता है.

Share
Now