आखिर पठान फिल्म के समर्थन में उतरी कंगना रनौत ! कहा ऐसी फिल्में चलनी चाहिए !अच्छा कर रही….

शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये एक्शन ड्रामा फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है। यहां तक ​​कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रैप-अप पार्टी में बिना शाहरुख का नाम लिए फिल्म की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो चाहती हैं कि ये फिल्म निश्चित रूप से काम करे और ऑडियंस इसे खूब पसंद करे।

ऐसी फिल्में चलनी चाहिए

कंगना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘पठान अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है। मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्में चलनी चाहिए।’ वहीं अनुपम खेर ने कहा, ‘पठान एक बहुत बड़ी फिल्म है, जो बहुत बड़े बजट पर बनी है।

यह सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है

वहीं फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की तारीफ करते हुए एक लंबा नोट लिखा और फिल्म को सबसे ब्लॉकबस्टर कहा है। करण ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे याद नहीं कि पिछली बार मैंने फिल्मों में इतना मजेदार समय कब बिताया था। यह सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है। चार्म, करिश्मा, शाहरुख का सुपरस्टारडम, सबसे हॉट, सुंदर और सनसनीखेज रूप से खूबसूरत एजेंट दीपिका पादुकोण; सबसे सेक्सी विलेन जॉन अब्राहम।’

Share
Now