- सावधान ये पुलिस है किसी की नही चलेगी..
- यूपी के बीजेपी विधायक अमन मणि ने दिखाई हनक,
- कटा चालान,
- लाइसेंस भी जब्त
- बताया जा रहा है लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के स्वर्गीय पिता के पितृ कार्य के
- लिए बद्रीनाथ धाम जाने का हवाला देकर यात्रा पास हासिल किया था।
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने नियम-कायदों को ताक पर रखा तो उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें सबक सिखा दिया।
रविवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के पितृ कार्य के लिए आए विधायक ने बगैर पास बदरीनाथ जाते हुए कई जिलों की पुलिस को अपने रुआब में लिया। लेकिन गोचर में उनकी नहीं चली तो वे बैरियर पर रोकने वाले पुलिस, प्रशासन के अफसरों से भिड़ गए।
अभद्रता करते हुए जबरन आगे बढ़े तो पुलिस ने कर्णप्रयाग में उन्हें रोक बैरंग लौटा दिया। बाद में मुनिकीरेती में उन्हें पकड़ लिया गया। राष्ट्रीय आपदा एक्ट और धारा 188 के तहत मुनिकीरेती थाने में विधायक समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाद में निजी मुचलके पर छोड़ा गया।
इसी क्रम में आज सोमवार को विधायक की कार का चालान किया गया। इसके साथ ही उनका लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया। अमनमणि महराजगंज जिला की नौतनवा विधानसभा से विधायक हैं।
चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान ने बताया कि विधायक अमनमणि त्रिपाठी समेत 10 लोगों को चमोली जिले की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति इसलिए नहीं दी गई,
क्योंकि अभी बद्रीनाथ के कपाट खुले नहीं हैं। चौहान ने बताया कि इन लोगों के पास उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा जारी यात्रा अनुमति पत्र है।