मंगलौर उपचुनाव हिंसा में आखिर जगा प्रशासन! दंगाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 08 नामजद 100 अज्ञात देखे FIR…

रुड़की :- मतदान के दौरान हुए बवाल में 8 नामजद समेत 100 से अधिक अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

हल्का दरोगा और ग्रामीण की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज,

पुलिस आरोपियों को चिन्हित करने के प्रयास में जुटी,

उपद्रयो के द्वारा ग्रामीणों पर लाठी डंडे, धारदार हथियारों के साथ किया गया था पथराव,

बावाल मे कई ग्रामीण हुए थे घायल, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत मे आई पुलिस,

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का मामला।

Share
Now