
आगरा की एसएन मेडिकल की इमरजेंसी से गैस की किल्लत बता कर के लौटाई जा रहे मरीज ।
आगरा के अंदर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दावे हवा-हवाई साबित होते दिख रहे हैं आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को गैस की किल्लत बता कर के वापस किया जा रहा है जिससे गंभीर से गंभीर मरीज मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं, आगरा की एसएन मेडिकल इमरजेंसी के सामने मथुरा से पहुंचे मरीज को गेट पर से ही यह कहते हुए वापस कर दिया की अमर जेंसी के अंदर गैस नहीं है मरीज की हालत काफी गंभीर थी इसके बावजूद भी आगरा की एसएन मेडिकल ने मरीज को लेने से मना कर दिया इसके साथ ही हार्ड के एक मरीज को काफी समय तक एसएन मेडिकल की अमर जेंसी के डॉक्टर ने एडमिट नहीं करने से उसने इमरजेंसी के गेट पर ही दम तोड़ दिया इस बारे में जानकारी देते हुए मरीज के परिजनों ने बताया कि वहां मथुरा से अपने मरीज को लेकर के आगरा की एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाए थे लेकिन डॉक्टरों ने गैस नहीं होने की बात कहकर मरीज को वापस कर दिया है ।
आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह लगातार आगरा के स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं आगरा के एसएन मेडिकल से लेकर सभी कोविड-19 सैंटरो और निजी अस्पतालों को गैस उपलब्ध होने के दावे करते हुए एक नहीं दो-तीन टैंकर गैस आगरा पहुंचने का दावा कर रहे हैं लेकिन हकीकत उनके दावों के उलट दिखाई दे रही है
रिपोर्ट-राजा गुप्ता
आगरा