गौतमअदाणी पर अमेरिकी जांच में बड़ा खुलासा: अमेरिकी अभियोजन ने अदाणी के भतीजे सागर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अमेरिकी सरकारी अनुबंध हासिल करने के लिए एफबीआई एजेंटों को रिश्वत दी थी। इसके अलावा अमेरिकी अभियोजक ने ये आरोप भी लगाया है कि गौतम अदाणी के साथ साजिश में शामिल लोग उन्हें न्यूमैरो उनो और द बिग मैन बुलाते थे। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी अभियोजकों का आरोप है कि 2020 और 2024 के बीच अदाणी कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों और अमेरिका स्थित परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों से 200 करोड़ डॉलर से अधिक बैंक ऋण जुटाया।हालांकि अदाणी समूह ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वे अपने व्यवसाय में उच्चतम नैतिक मानकों का पालन करते हैं।
आपकों बता दें कि इस मामले में अदाणी समूह की प्रतिष्ठा पर असर पड़ सकता है और यह उनके व्यवसायिक संबंधों को भी प्रभावित कर सकता है।