एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने खोला फिल्म इंडस्ट्री का एक और राज़-घर पर थी अकेली-मशहूर प्रोड्यूसर ने किया यह मैसेज- जानिए फिर….

बॉलीवुड डेस्क | बिपाशा बसु इंडस्ट्री की सबसे ताकतवर और आत्मविश्वासी एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी और करियर के हर पहलु का डटकर सामना किया है और हर अच्छे एक्सपीरियंस को गले लगाया है. हालांकि अब बिपाशा ने एक बुरे समय को याद किया. ये बिपाशा के करियर के शुरुआत समय की बात है. वे शुरू से ही लोगों के साथ सख्त रही हैं और इंडस्ट्री में इसके चलते कोई भी उनसे बद्तमीजी करने से पहले सोचता था.

हालांकि एक बार एक प्रोड्यूसर ने उनसे बदसुलूकी करने की कोशिश की थी. अपने एक इंटरव्यू में बिपाशा बसु ने बताया- मैं बहुत यंग थी और अपने घर में अकेली रह रही थी. मेरी इमेज लोगों के बीच ऐसी लड़की की थी जो किसी की बकवास नहीं सुनती और बहुत तेज है. इसे लेकर बहुत सारे लोग मुझसे डरते थे.

उन्होंने आगे बताया- लेकिन एक बार ऐसा हुआ था. मुझे याद है मैंने एक टॉप प्रोड्यूसर के साथ फिल्म साइन की थी. जब मैं घर वापस आई तो उसने मुझे मैसेज किया, ‘तुम्हारी स्माइल को मिस कर रहा हूं.’ उस समय मैं बहुत यंग थी तो मुझे ये मैसेज बहुत अजीब लगा.

बिपाशा ने कहा कि उस प्रोड्यूसर ने कुछ दिन बाद दोबारा उन्हें यही मैसेज भेजा था. वो बोलीं- उस समय मैंने मैसेज को नजरअंदाज किया. लेकिन कुछ दिन बाद मुझे दोबारा वही मैसेज आया. इसके बाद बिपाशा ने गलती से एक मैसेज उस प्रोड्यूसर को भेज दिया और फिर प्रोड्यूसर पीछे हट गया.

बिपाशा कहती हैं कि वे अपने फ्रेंड को सख्ती दिखाते हुए मैसेज कर रही थीं, जो गलती से उस प्रोड्यूसर को चला गया. उन्होंने कहा- वो मेरे काम आया. उसके बाद प्रोड्यूसर ने मुझे कोई मैसेज नहीं किया. इसके बाद बिपाशा ने बताया- मैंने अपने सेक्रेटरी को कहा कि प्रोड्यूसर ने फिल्म साइन करने का जो पैसा दिया है वो सारा वापस कर आए.

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कुछ समय बाद वे एक इवेंट में उस प्रोड्यूसर से टकरा गई थीं. तब प्रोड्यूसर ने उन्हें देखते ही अपनी राह बदल ली थी. वे बोलीं- उसे ऐसा करते देख मुझे काफी फनी लगा था. बता दें कि शादी के बाद बिपाशा बसु ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. उन्होंने 30 अप्रि 2016 को करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. इसके बाद से वे ब्रेक पर थीं. अब चार साल बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर वेब शो डेंजरस में नजर आने वाले हैं.

Share
Now