मणिपुर पर बोले अभिनेता आशुतोष राणा, जब भी स्त्री का चीरहरण हुआ…

मणिपुर का भयावह वीडियो अब हर तरफ चर्चा है. क्या राजनेता, क्या आम लोग सब उन पुरुषों की दरिंदगी देखकर हैरान हैं जो महिलाओं को नग्न करके घुमा रहे थे. एक्टर अक्षय कुमार, संजय दत्त के साथ-साथ कियारा आडवाणी, स्वरा भास्कर ने भी इस घटना पर टिप्पणी की है.

बता दें कि बुधवार रात को मणिपुर का एक वीडियो सामने आया था. इसमें कुछ लोगों की भीड़ महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ा रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने राज्य और केंद्र की मोदी सरकार को घेर लिया. बाद में सामने आया था कि ये वीडियो 4 मई का था. हंगामे के बाद मुख्य आरोपी को पकड़ भी लिया गया है लेकिन हंगामा अभी खत्म नहीं हुआ है.

देर रात सामने आए वीडियो पर अक्षय कुमार ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर अंदर तक हिल गया हूं. उम्मीद है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी जिससे फिर कोई ऐसी दरिंदगी करने के बारे में सोचे भी नहीं.

वहीं संजय दत्त ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा का वीडियो दिल दहलाने वाला है. उम्मीद है दोषी पकड़े जाएंगे और उनको कड़ी सजा मिलेगी.

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने लिखा कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो भयावह है और इसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. आशा करती हूं कि महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. कियारा के अलावा स्वरा भास्कर भी इसपर लगातार दूसरे के ट्वीट्स को अपनी प्रोफाइल पर शेयर कर रही हैं, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

इसके अलावा एक्टर आशुतोष राणा ने लिखा कि इतिहास साक्षी है जब भी किसी आतातायी ने स्त्री का हरण किया है या चीरहरण किया है उसकी कीमत संपूर्ण मनुष्य जाति को चुकानी पड़ी है. हमें स्मरण रखना चाहिए- स्त्री का शोषण, उसके ऊपर किया गया अत्याचार, उसका दमन, उसका अपमान.. आधी मानवता पर नहीं बल्कि पूरी मानवता पर एक कलंक की भांति है.

Share
Now