दुष्कर्म का आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने पर मुख्य आरोपी की मां ने बताई अपनी दास्तान,
दुष्कर्म आरोपी की मां ने पूर्व प्रधान पर बेटे सहित दोनों आरोपियों के खिलाफ साजिश कर रंजिशन बेटे को फंसाने का लगाया आरोप,
- थाना किरतपुर क्षेत्र में नाबालिक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना किरतपुर के गांव मसनपुर बसेड़ा इलाके का है, जहां पुलिस ने नाबालिक युवती से दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।, फरार अभियुकतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह चिन्हित इलाकों में दी दबिश दी है।, 3 दिसंबर को किरतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री पशुओं का चारा लेने के लिए जंगल गई थी, तभी ग्राम बसेड़ा के रहने वाले नसरुद्दीन द्वारा उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया एवं उसके अश्लील फोटो भी खींच लिए जिसकी आरोपी वायरल करने की धमकी देता रहा , पीड़िता के पिता ने गांव के शहजाद उर्फ चांद व आरोपी का रिश्ते का भाई मेराज को भी आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया। किरतपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। उधर मामले में आरोपी की मां ने नामजद आरोपियों को निर्दोष बताते हुए अपनी वेदना की दास्तान बयान करते हुए कहा कि मेरे बेटे सहित दोनों आरोपियों को पुलिस ने पीड़िता की तहरीर फर्जी तौर पर मुकदमा दर्ज किया है आरोपी की मां ने कहा कि मेरे बेटे को पूर्व प्रधान विपिन व गांव के अन्य लोगों ने पूर्व में हुए मारपीट झगड़े की रंजीश तौर पर फसाया गया है। आरोपी की मां ने बताया कि लंबे अरसे से मेरे परिवार पर पूर्व प्रधान विपिन जिंगाला व गांव के अन्य लोगो पर मुस्लिम परिवारों जुल्म करने व उजाड़ने और गांव से पलायन करने पर मजबूर करता रहा हैं।