12 हत्याएं करने वाला आरोपी लखनऊ से पुलिस की गिरफ्त में! खुद को बताया आजाद हिंद फौज का…..

बिहार में आजाद हिंद फौज बनाकर 12 लोगों की हत्या करने वाले को एसटीएफ ने विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नीतेश सिंह उर्फ महाराज पर शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी व मुजफ्फरपुर जिले में कई हत्याओं का आरोप है। 2019 में छपरा के शिवहर निवासी राजेश राय की हत्या कर फरार था। इसी मामले में बिहार पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। यूपी में छिपे होने की सूचना पर बिहार पुलिस ने एसटीएफ से मदद मांगी थी।

एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक, नीतेश मूलरूप से बिहार के तरियानी, छपरा, शिवहर जिले का रहने वाला है। उसके खिलाफ नौ हत्याओं समेत 17 मुकदमे बिहार के विभिन्न जिलों में दर्ज हैं। पूछताछ में नीतेश ने कुबूला कि माओवादियों ने उसके साले, चाचा व चचेरे भाई के साथ गांव के कई लोगों की हत्या कर दी थी। विरोध में उसने आजाद हिंद फौज नाम से संगठन बना लिया था और वह इसका कमांडर था।

कई माओवादी नेताओं को मारा
एसटीएफ के डिप्टी एसपी विमल कुमार के मुताबिक, नीतेश ने कई माओवादी नेताओं कैलाश राम, रामचंद्र साहनी, शिवजी राम, सुनील गुप्ता समेत कई लोगों की हत्या की। यही नहीं, मोतीहारी के पकड़ी दयाल में हुए सामूहिक हत्याकांड में भी नीतेश आरोपी रहा। वह नौ बार जेल जा चुका है।

Share
Now