बस्ती: आशिक मिजाज दरोगा गिरफ्तार, लापरवाही के आरोप में सीओ निलंबित…

बस्ती में आशिक मिजाज दरोगा दीपक सिंह की हरकतों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और लापरवाही के आरोप में तत्कालीन सीओ गिरीश सिंह को निलंबित कर दिया गया।

मामले में शासन ने 10 पुलिसकर्मियों समेत 12 के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह का तबादला कर दिया गया।

पीड़िता की तहरीर पर मुख्य आरोपित दरोगा दीपक सिंह, उसके भाई दरोगा राजन सिंह, पूर्व कोतवाल रामपाल यादव, पूर्व महिला थाना प्रभारी शीला यादव, दरोगा अभिषेक सिंह, कानूनगो सतीश, लेखपाल शालिनी सिंह, आरक्षी पवन कुशवाहा, आलोक कुमार, संजय कुमार, दीक्षा यादव, नीलम सिंह पर केस दर्ज हुआ है।

नवागत एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नामजद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। दीपक व रामपाल को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

Share
Now