आस मोहम्मद त्यागी बने भारतीय किसान यूनियन प्रधान के मुजफ्फरनगर जिला महासचिव

भारतीय किसान यूनियन प्रधान ने अपना विस्तार करते हुए आज मुजफ्फरनगर जनपद की कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह पवार द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा छपार निवासी आस मोहम्मद त्यागी को मुजफ्फरनगर जनपद का जिला महासचिव नियुक्त किया गया है आस मोहम्मद त्यागी जुझारू और और संघर्षील समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं उनके आने से भारतीय किसान यूनियन प्रधान को एक नई मजबूती मिलेगी

Share
Now