आम आदमी पार्टी ने रविवार से ‘डिग्री दिखाओ कैम्पेन’ की शुरुआत की है. इस कैम्पेन के तहत रोजाना आम आदमी पार्टी के नेता जनता के सामने अपनी डिग्री सार्वजानिक करेंगे. इस कैम्पेन के पहले दिन आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की अपनी 3 डिग्रियां सार्वजानिक कीं.
आप नेता आतिशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की अपनी पहली डिग्री, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की दूसरी और तीसरी डिग्री को मीडिया के सामने रखा. उन्होंने कहा, “आज इस डिग्री दिखाओ कैम्पेन के तहत पूरे देश के सामने अपनी डिग्री रखी हैं. इस कैम्पेन के माध्यम से मैं देश के सभी नेताओं से अपील करना चाहती हूं कि वो देश के सामने अपनी डिग्री रखें कि उन्होंने कहां से पढाई की है और कितनी की है.” आतिशी ने कहा,” मैं भारतीय जनता पार्टी और खास तौर पर उनके वरिष्ट नेताओं से अपील करना चाहती हूं कि अगर उनके पास डिग्रियां हैं तो वो जरूर अपनी डिग्रियां लेकर देश के सामने आएं.”
‘इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कई छात्र बड़े नेता बने’
उन्होंने कहा कि आज कोई भी व्यक्ति दिल्ली यूनिवर्सिटी या सैंट स्टीफेंस कॉलेज में जाएगा तो वे गर्व से बताएंगे कि आतिशी ने यहां से पढाई की है. इलाहबाद यूनिवर्सिटी से इतने बड़े नेता पढ़कर निकले. देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर वहां से पढाई करके निकले, शंकर दयाल शर्मा ने वहां से पढाई की. आज कोई इलाहबाद यूनिवर्सिटी जाएं तो यूनिवर्सिटी गर्व से बताएगी कि वो यहां से पढ़े हुए हैं.