आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। ये बैठक पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई। इस बैठक में कई बड़े नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया है। वहीं, गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बता दे की गोवा में पंकज गुप्ता प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। पंजाब में मनीष सिसोदिया प्रभारी और सतेन्द्र जैन सह प्रभारी बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ के लिए संदीप पाठक प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। दिल्ली का अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और जम्मू कश्मीर के लिए मेहराज मलिक को जिम्मेदारी दी गई है। आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी ने इन नियुक्तियों के साथ संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कदम उठाए हैं।
वही सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के पार्टी अध्यक्ष चुने जाने के बाद कहा कि पार्टी को मजबूत करने और दिल्ली की लगभग आधी आबादी के साथ उन लोगों का भी ध्यान रखना है, जिन्होंने भाजपा को वोट दिया था। मनीष सिसोदिया ने पंजाब के प्रभारी के रूप में अपनी नियुक्ति पर कहा कि पार्टी ने पंजाब में बहुत काम किए हैं और आगे भी पंजाब के लोगों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
गोपाल राय ने गुजरात के प्रभारी के रुप में अपनी नियुक्ति पर कहा कि पार्टी पूरे देश में संगठन विस्तार का काम तेज करेगी और उन राज्यों में काम करने पर ध्यान केंद्रित करेगी जहां चुनाव होने वाले हैं।
रिपोर्ट :- कनक चौहान