बीजेपी के आपत्तिजनक पोस्टर्स पर AAP नेता पहुंचे चुनाव आयोग, लगाए ये गंभीर आरोप….

आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच राजनीतिक मतभेद इतना गहरा हो चुका है कि वे उनके अनुसार न होने वाली हर चीज का दोष एक दूसरे पर मढ़ने लगे हैं. अब तक बीजेपी और एलजी पर हमलवार बने रहने वाले आप के नेताओं ने अब चुनाव आयोग को भी अपने निशाने पर ले लिया है और उन पर पक्षपात करने का आरोप आप के नेता लगा रहे हैं.

आप नेता बीजेपी के जरिये लगाए गए सीएम केजरीवाल के पोस्टर के खिलाफ दी गई शिकायत पर अब तक कार्रवाई न होने और पार्टी के थीम सॉन्ग पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगाने से काफी नाराज दिखे. इसको लेकर आप के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता और वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे समेत अन्य नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने कल मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की.

इस मुलाकात के दौरान उन्होंने आयोग से पार्टी के थीम सांग के कंटेंट को लेकर की गई आपत्ति को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. पार्टी नेताओं ने बीजेपी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी दलों के नेताओं की दिल्ली के अंदर लगाई गई आपत्ति जनक होर्डिंग्स की शिकायत पर की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली.

‘आप की शिकायत पर आयोग ने नहीं की कार्रवाई’
जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर उन्होंने काफी नाराजगी जाहिर की और आयोग की निष्पक्षता पर ही सवाल खड़े किए. उनका कहना है कि आयोग दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की आपत्तिजनक होर्डिंग्स लगाने पर बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं है, जबकि उनकी शिकायत को लगभग एक महीने का समय हो चला है.

Share
Now