आमिर खान अपने अभिनय के अलावा उन्हें समझ आई जब सिर झुकाकर नमस्कार करने की ताकत..

मुस्लिम हूँ इसीलिए नहीं करता था नमस्ते,आदाब की थी आदत’, आमिर खान ने हिन्दू अभिवादन परंपरा को बताया ‘अद्भुत भावना’, बोले – शूटिंग के दौरान पता चला इसका महत्व बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने अभिनय के अलावा अपने आचरण से भी सभी के दिलो पर राज करते आए हैं। हाल ही में आमिर खान ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में शिरकत करने गए। इस दौरान आमिर ने कई मुद्दों के बारे में बताया। लेकिन जब बात पंजाब की आई तो आमिर ने तुरंत अपना एक किस्सा सुनाया। दरअसल, आमिर की फिल्म ‘दंगल’ की ज्यादातर शूटिंग पंजाब में हुई है। आमिर ने बताया कि जब वह पंजाब में शूटिंग करने जाते थे तो लोग उन्हें अपने दरवाजों पर खड़े रहकर उन्हें हाथ जोड़कर नमस्ते किया करते थे।

दंगल की शूटिंग को किया याद

आमिर खान ने कपिल शर्मा के शो पर बताया कि जब अपनी फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्हें वहां पर बहुत अच्छा लगा। आमिर ने कहा, ”पंजाब के लोग बहुत अच्छे और प्यारे हैं उन्होंने ना ही मुझे कभी परेशान किया और ना ही कभी किसी भी तरह की कोई दिक्कत खड़ी हुई।” आमिर ने बताया जब भी वह सुबह फिल्म की शूटिंग के लिए जाते थे तो लोग उनको हाथ जोड़कर नमस्कार करते थे और जब वह रात में शूटिंग से वापस आते थे तब भी पंजाब के लोग उन्हें हाथ जोड़कर गूट नाइट किया करते थे। पंजाब के लोगों का नमस्कार और गूट नाइट करने का सिलसिला तकरीबन डेढ़ महीने तक चला।

पंजाब के लोग है प्यारे…

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के शो में बैठे सरदारों को देखकर आमिर ने कहा कि आप लोग बहुत अच्छे हैं। आगे आमिर ने बताया कि ‘दंगल’ फिल्म की शूटिंग के दौरान पंजाब के लोगों ने उन्हें कभी भी किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं दी थी। वह सभी लोग अपने दरवाजों पर चुपचाप खड़े होकर हाथ जोड़कर नमस्कार किया करते थे। आमिर ने कहा कि, ”मैं मुसलमान हूं तो मेरी हाथ जोड़ने की आदत नहीं है। मेरी हाथ उठाकर सलाम करने की आदत है। आदाब करने की आदत है”। लेकिन उन डेढ़ महीनों के शूट के दौरान मुझे सिर झुकाकर हाथ जोड़ने की ताकत समझ में आई।

आमिर खान की आने वाली फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करे तो आमिर जल्द ही ‘महाभारत’ महाकाव्य पर फिल्म बनाएंगे। इस फिल्म को आमिर खान और निर्देशक एसएस राजामौली साथ मिलकर बनाएंगे। इसके अलावा आमिर खान ‘लाहौर 1947’ का निर्माण करेंगे। इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे। आमिर खान साउथ की फिल्मों में भी नजर आ सकते है। इस फिल्म का नाम होगा ‘एनटीआर 31’। हालांकि अभी इस फिल्म को लेकर आमिर की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

नमस्ते’ शब्द संस्कृत ग्रंथों में भी मिलता है.

ये एक प्राचीन शब्द है। आमिर खान ने कहा कि ये कहानी उनके दिल के बिलकुल करीब है। उन्होंने बताया कि ‘रंग दे बसंती’ की शूटिंग के दौरान उन्हें पंजाब में रहना काफी अच्छा लगता था, वहाँ के लोग और वहाँ की संस्कृति सब में प्यार भरा हुआ है। वहीं ‘दंगल’ की शूटिंग के दौरान उन्हें एक छोटे से गाँव में एक घर में शूटिंग करनी पड़ती थी। बता दें कि ‘दंगल’ पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपनी चारों बेटियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेसलर बनाया।

रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा

Share
Now