आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से विचार विमर्श करने के बाद पछवादून देहरादून आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी, विधानसभाओं की कार्यकारिणी, जिला पछवादून देहरादून कार्यकारिणी भंग की जाती है* आगामी दिनों में जल्द ही जिला पछवादून देहरादून में आपसी वार्तालाप कर कार्यकारिणी का पुनः गठन सर्वसम्मति से किया जाएगा, यह जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पछवादून देहरादून जिला प्रभारी आजाद अली ने भाजपा विधायक बंशीधर भगत द्वारा अमर्यादित बयान विद्या के लिए सरस्वती तो धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ बोलकर देवी देवताओं का अपमान किया है विवादित बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चुप्पी भाजपा के नेताओ द्वारा बार बार देवी देवताओं एवं महिलाओं पर दिए अपमानित बयान को बढ़ावा है। अली ने बीजेपी-कांग्रेस पर भर्ती घोटालों से लेकर विधानसभा सचिवालय में अपने चहेतों को नौकरी देने के मामलों में एवं अंकिता भंडारी केस एवं हाकम सिंह से जुड़े व्यक्तियों की सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग की है जिससे कि उक्त प्रकरणों में निष्पक्षता से जांज उपरांत बड़े मगरमच्छों पर कठोर कानूनी कार्रवाई हो पाए साथ ही अली ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ईमानदारी की मिसाल आम आदमी पार्टी के नेताओं को सरकारी एजेंसी द्वारा बेवजह प्रताड़ित किया जाना बंद किया जाए साथ ही अली ने कहा जनता सब देख रही है जनता इसका वक्त आने पर बखूबी जवाब देगी।
आम आदमी पार्टी की पछवादून देहरादून कार्यकारिणी भंग! प्रभारी आजाद अली ने दी जानकारी…..
