पूरा देश कर रहा है आदिल की बहादुरी को सलाम, आतंकियों से भिड़ा, बंदूक छीनी… जिसे श्रद्धांजलि देने पहुंचे CM उमर अब्दुल्ला…

ब्यूरो रिपोर्ट

पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले में पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बयान गया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। आतंकी हमले में मारे गए लोगों में एक स्थानीय नागरिक सैयद आदिल हुसैन शाह भी था, जो टूरिस्ट की जान बचाने के लिए आतंकियों से हथियार छीनने की कोशिश कर रहा था।

हथियार छीनने की कोशिश

इस आतंकी हमले में एक स्थानीय नागरिक सैयद आदिल हुसैन शाह भी मारा गया, जो लोकल हॉर्स राइडर था। दरअसल, आदिल शाह ने टूरिस्ट की जान बचाने के लिए आतंकवादी का हथियार छीनने की कोशिश की। आदिल ने आतंकवादी से दो-दो हाथ किए, इस दौरान दूसरे आतंकी ने गोली मार उसकी हत्या कर दी।

घर का इकलौता कमाने वाला था आदिल- सैयद हैदर शाह

आतंकी हमले में मारे गए सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता सैयद हैदर शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि आदिल घर का इकलौता कमाने वाला था. जिसे आतंकियों में मार दिया. उन्होंने कहा, “आदिल टट्टू घोड़े चलाने का काम करता था. पर्यटकों को अपने घोड़े पर घुमाता था. वो मंगलवार को भी पर्यटकों को घुमाने के लिए गया था.”

जनाजे की नमाज में शामिल हुए सीएम उमर

सैयद आदिल हुसैन शाह के जनाजे की नमाज में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हापतनार में मृतक सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार के सदस्यों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। अब्दुल्ला ने कहा, “शायद उसने आतंकियों को रोकने की कोशिश की और एक आतंकवादी से बंदूक छीनने की कोशिश की, इसलिए उसे निशाना बनाया गया।

CM ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें परिवार का ख्याल रखना होगा और उनकी मदद करनी होगी। मैं उन्हें यह आश्वासन देने आया हूं कि सरकार इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़ी है और हम उनके लिए जो भी कर सकते हैं, करेंगे।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now