रिपोर्ट – चंद्रकीशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय बखरी पुलिस ने एक युवक को एक जिंदा गोली के साथ हिरासत में लिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय ने बताया कि राटन निवासी बीरबल महतो के पुत्र आजाद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।उक्त आरोपी युवक ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रजौरा निवासी नारायण महतो के पुत्र विजय कुमार के साथ मारपीट किया था। जो अपने नानी घर श्राद्ध कर्म में आया था। थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि कल शाम में डायल 112 को लोगों ने फोन करके बभैन ग्राम बुलाकर युवक समेत एक जिंदा गोली और टूटा मोबाइल सौंपा था।
एक युवक को एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार
