कौशाम्बी /जिले में कोखराज थाना क्षेत्र में ट्रेलर चालक की हत्या कर करोड़ो रुपए के कॉपर तार की लूट की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपी प्रकाश में आये थे। हत्या व लूट की घटना में शामिल आरोपी सन्तोष की पुलिस मुठभेड़ में 17 मई को पुलिस मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में मौत हो गयी थी। इसी क्रम में 20 मई को 50 हजार रूपये का इनामिया वांछित आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
घटना में शामिल शातिर वांछित आरोपी कार्तिक पुत्र अनिल निवासी पोरई खुर्द थाना खेता सराय जनपद जौनपुर, घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा है। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु एडीजी प्रयागराज जोन प्रयागराज द्वारा 1,00,000/- (एक लाख) रूपये का पुरष्कार घोषित किया गया है।