जिला पदाधिकारी, बांका की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक, सदर अस्पताल, बांका के सभागार में सम्पन्न हुआ। उक्त बैठक में डॉ० अनिता कुमारी, सिविल सर्जन, बांका, डॉ० सोहेल अंजूम, संचारी रोग पदाधिकारी, डॉ० विजय कुमार, गैर संचारी रोग पदाधिकारी, ब्रजेश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अमरेन्द्र कुमार आर्य, जिला लेखा प्रबंधक, मुकेश कुमार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति, बांका, राजेश कुमार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी (DHMHP), पवन कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला क्रियान्वयन इकाई, बाँका, मो० आरिफ इकबाल, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी, मुयक कुमार, जिला लीड पीरामल फॉडेशन, बांका, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्ररेक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा निम्न निर्देश दिया गयाः-
संस्थागत प्रसव की समीक्षा के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शंभूगंज, चांदन, बेलहर एवं अमरपुर का उपलब्धि संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं सामुदायिक उत्प्ररेक को सख्त निदेश दिया गया कि आगामी माह में आशावार लक्ष्य के अनुरूप (प्रसव की संभावित तिथि अनुसार) शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करें। किस अन्य स्थिति में संस्थान से बाहर प्रसव कराने वाले गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिजनों से अस्पताल में प्रसव न कराने के कारणों को जानने का कार्य संबंधित संस्थान के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक द्वारा किये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आर०सी०एच० पोर्टल में सभी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चे का इन्ट्री शत-प्रतिशत करते हुए संस्थान अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं का ई०डी०डी० सूची निकाले का निदेश भी दिया गया।
समीक्षा के क्रम में सिजेरियन ऑपरेशन में सदर अस्पताल, बांका का वर्तमान में काफी कम उपलब्धि होने पर उपाधीक्षक, सदर अस्पताल से पृच्छा की गयी। पृच्छा के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि मुर्छक चिकित्सकों के द्वारा अपने रोस्टर तालिका के अनुसार ससमय सिजेरियन में उपस्थित नहीं हो रहा है, जिससे कि सिजेरियन ऑपरेशन कम है। उक्त के संदर्भ असंतोष व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन, बांका को निदेश दिया गया कि प्रत्येक माह सभी मुर्छक चिकित्सक को 35-35 शल्य प्रसव का लक्ष्य निर्धारण करें एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप यदि मुर्च्छक चिकित्सक के द्वारा शल्य प्रसव की प्राप्ति नहीं किया जाता है तो संबंधित का वेतन प्राप्त किये गये लक्ष्य के समानुपातिक कटौती करना सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गयी कि अस्पताल में प्रयुक्त उपकरणों यथा-एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड, रेडियेंट वार्मर आदि कम वोल्टेज होने के कारण सामान्य रूप से काम नहीं कर पा रहा है, जिससे मरीजों को अस्पताल में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उक्त के आलोक में कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, बांका को निदेशित किया गया कि संबंधित संस्थानों में आ रही कम वोल्टेज की समस्या का आकलन एवं उनका निदान करते हुए शनिवार तक संबंधित के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं विद्युत विभाग के पदाधिकारी का संयुक्तरूप से प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया।
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत नगर पंचायत में आने वाले पुराने तथा जर्जर भवन वाले स्वास्थ्य संस्थानों के भवन की यदि मरम्मति एवं नये भवन के प्रस्ताव की आवश्यकता है तो संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उक्त स्वास्थ्य संस्थान भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव सिविल सर्जन, बांका को दो दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
जिला स्तरीय पदाधिकारी के संस्थानवार निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में सभी निरीक्षी पदधिकारी से भौतिक प्रतिवेदन की मांग की गयी। इस क्रम में पवन कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला क्रियान्वयन इकाई, बाँका के द्वारा भौतिक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराये जाने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। साथ ही, निरीक्षी पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि आगामी के बैठक में निरीक्षण किये गये भौतिक प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहेंगे, साथ ही की गयी कार्रवाई का भी अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे।
102 एम्बुलेंस के परिचालन की समीक्षा के क्रम गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल लाने हेतु तुलात्मक समीक्षा के दौरान में पाया गया कि वित्तीय वर्ष, 2024-25 के अप्रैल माह में जिले का औसत उपलब्धि 68.3% था, जबकि इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल माह में यह 58.3% ही पाया गया जबकि पूर्व में भी कई बार 102 एम्बुलेंस एजेंसी से स्पष्टीकरण की मांग जा चुकी है। एम्बुलेंस सेवा में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर इनके विपत्रों पर 40% के कटौती की अनुशंसा विभाग को भेजने का निदेश दिया गया।
समीक्षा के क्रम संचारी रोग पदाधिकारी, बांका को टी०बी० मुक्त पंचायत कार्यक्रम अन्तर्गत सभी लक्षित 22 पंचायतों में जाँच की प्रक्रिया इस माह तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथी निक्षय योजनान्तर्गत सभी लाभर्थियों को शत-प्रतिशत भुगतान करने का भी निदेश दिया।
संस्थान अन्तर्गत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ए०एन०सी०, 4 ए०एन०सी०, आई०एफ०ए० टैबलेट, पूर्ण टीकाकरण, ओ०पी०डी०, एक्स-रे, एन०सी०डी० स्क्रीनिंग में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि करने का निदेश दिया गया।
जिलान्तर्गत संस्थागत प्रसव में बेहतर कार्य करने हेतु सदर अस्पताल, बांका, प्रखंड स्तर पर धोरैया तथा सिजेरियन ऑपरेशन हेतु सर्जन, डॉ० रामानुज कुमार एवं मुर्छक चिकित्सक, डॉ० उत्तम कुमार, रेफरल अस्पताल, बौंसी को प्रशस्ति पत्र जिला पदाधिकारी, बांका के द्वारा दिया गया। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
