कनाडा की सड़को पर मुस्लिमों को खत्म करने निकला शख्स , टहलने निकले एक ही परिवार के चार सदस्यों पर चढ़ाया मिनी ट्रक…

लंदन की सड़कों पर मुस्लिमों के खिलाफ नफरत भरा आरोपी ढूंढ कर उनका शिकार कर रहा था। जब वह अफ्जल के परिवार के पास से गुजरा तो उसने अपना ट्रक घुमाया और पूरे परिवार के ऊपर चढ़ा दिया।

कनाडा में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जहां एक कनाडाई व्यक्ति मुसलमानों को मारने के लिए उनका शिकार कर रहा है। आरोपी हमलावर ने शाम को टहलने निकले एक परिवार के चार सदस्यों पर अपना पिकअप ट्रक चढ़ा दिया। आरोपी की पहचान नैथालिएन वेल्टमैन के तौर पर हुई है। उसपर ओंटारियो में अफ्जल परिवार के तीन पीढ़ियों को खत्म करने का मुकदमा चल रहा है।

हांलाकी आरोपी ने खुद को इस मामले में निर्दोष बताया है। यह पहला ऐसा मामला है जहां कनाडाई जूरी को श्वेत वर्चस्व पर आतंकवाद से संबंधित मामले में विचार करना है। आरोपी पक्ष के वकील ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए आरोपी को कम सजा देने की अपील की है।

मुसलमानों से करता था नफरत हमलावर

अभियोजक ने कहा कि आरोपी को दोषी ठहराने के लिए वह सब कुछ उनके पास हैं जिसकी उन्हें जरूरत है। उन्होंने बताया कि आरोपी के कंप्यूटर से एक घोषणापत्र भी पाया गया, जिसमें वह श्वेत राष्ट्रवाद का समर्थन किया। साथ ही उसने घोषणापत्र में मुसलमानों के लिए अपनी नफरत का भी जिक्र किया था।
लंदन की सड़कों पर आरोपी मुसलमानों को ढूंढ – ढूंढ कर उनका शिकार कर रहा था। जब वह अफ्जल के परिवार के पास से गुजरा तो उसने अपनी ट्रक घुमाया और उनके ऊपर चढ़ा दिया। इस घटना में 46 वर्षीय सलमान अफ्जल उनकी पत्नी 44 वर्षीय मदिहा सलमान, 15 वर्षीय बेटी युमनाह और 76 वर्षीय दादी तलत अफ्जल की मौत हो गई थी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को पार्किंग में गिरफ्तार कर लिया था।

मानसिक बीमारी का शिकार था हमलावर

आरोपी पक्ष के वकील ने बताया कि आरोपी मानसिक बीमारी और बचपन के किसी आघात से पीड़ित है जिसकी वजह से वह चिंतित रहता है। इस घटना से पहले उसने तीन ग्राम हैलुसिनोजेनिक सिलोसाइबिन मशरूम का सेवन किया था, जिसकी वजह से वह वास्तविक दुनिया से दूर भ्रम में चला गया और उसके दिमाग में उथल-पुथल हो गई। कनाडा में साल 2017 में मस्जिद में हुए हमले जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी, उसके के बाद यह सबसे खतरनाक मुस्लिम विरोधी हमला था।

Share
Now