विकास की एक झलक: थोड़ी सी बारिश और नगर निगम हुआ पानी पानी देखें vedio….

लखनऊ देश ही नहीं बल्कि दुनिया का प्रसिद्ध शहर है जहां पर कई तरह की ऐतिहासिक इमारतें मौजूद है लखनऊ में विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन विकास की एक बानगी आज हुई बारिश में देखने को मिली जहां पर थोड़ी सी बारिश होते ही नगर निगम पानी पानी हो गया और कर्मचारी और अधिकारियों को जूते निकालकर पानी से चलकर बाहर जाना पड़ा ।
सवाल यह उठता है कि लखनऊ में ट्रिपल इंजन सरकार है केंद्र के साथ राज्य सरकार और फिर लखनऊ में मेयर भी बीजेपी की है। आखिर वह विकास जिसका दावा किया जाता है वह कहां गया या इसके लिए कौन जिम्मेदार है खैर आप वीडियो देखिए और विकास को ढूंढें

Share
Now